रणजी ट्रॉफी प्लेट जीत पर बीसीए अध्यक्ष हर्षवर्धन बोले– खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार जज़्बा और मानसिक मजबूती

26 Jan 2026 21:52:53
बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष हर्षवर्धन


पटना, 26 जनवरी (हि.स.)। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष हर्षवर्धन ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद टीम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने जबरदस्त मानसिक मजबूती, धैर्य और चरित्र का परिचय दिया, जिसका नतीजा यह बड़ी सफलता है।

मुईन-उल-हक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में बिहार ने मणिपुर को 568 रनों के विशाल अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा, जिसमें बिहार ने हर विभाग में दबदबा बनाए रखा।

बीसीए अध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि कठिन परिस्थितियों से उबरते हुए दबाव में शानदार प्रदर्शन करना टीम की परिपक्वता और आत्मविश्वास को दर्शाता है। उन्होंने इस जीत को खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, एकजुटता और बिहार क्रिकेट के प्रति समर्पण का परिणाम बताया।

मैच के हीरो रहे साकिबुल गनी ने बिहार की जनता और बीसीए अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि टीम आने वाले वर्षों में एलीट ग्रुप में भी चैंपियन बनने के लक्ष्य के साथ मेहनत करेगी।

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार एवं ट्रॉफी वितरण समारोह में बीसीए के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। सचिव जियाउल अर्फीन ने इसे बिहार क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ व सपोर्ट स्टाफ की सराहना की।

मैच में बिहार ने पहली पारी में 522 रन बनाए, जवाब में मणिपुर 264 पर सिमट गया। दूसरी पारी में बिहार ने 505/6 पर पारी घोषित की, जिसमें पियूष कुमार सिंह के नाबाद 216 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खास रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपुर की टीम 195 रन पर ऑलआउट हो गई।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0