छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए जवान खतरे से बाहर

26 Jan 2026 20:01:53

रायपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में कर्रेगुट्टा के जंगलों में नक्सलियों के लगाए आईईडी में ब्लास्ट में घायल हुए जवानाें की हालत खतरे से बाहर है।

रविवार को कर्रेगुट्टा के जंगलों में नक्सलियों के लगाए आईईडी में ब्लास्ट में सुरक्षाबलों के 11 जवानों को बीती देर एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया। रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल के डॉक्टर पंकज धाबलिया ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं। उनका इलाज चल रहा है।

रायपुर के एक निजी रामकृष्ण अस्पताल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर पंकज धाबलिया ने आज पत्रकारों को जानकारी दी कि बीजापुर में रविवार को ब्लास्ट की घटना के बाद रामकृष्ण हॉस्पिटल में 11 मरीजों को इमरजेंसी में लाया गया था। इसमें से चार से पांच जवानों की स्थिति गंभीर है, लेकिन नियंत्रण में है। 5 से 6 घायल जवान ऐसे हैं जिनको मामूली चोटें आई हैं, उनका ऑपरेशन हो गया है, स्थिति खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद एक जवान को छुट्टी दे दी गई है।

आईईडी ब्लास्ट की यह घटना बीजापुर के उसूर थाना इलाके की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, तथा कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन के जवान ऑपरेशन पर निकले थे। ऑपरेशन के दौरान 25 जनवरी को 6 धमाके हुए, जिसमें 11 जवान घायल हो गए। जिनमें से 10 डीआरजी के और एक कोबरा टीम का था।

ब्लास्ट की घटना के बाद सभी 11 घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए कल देर रात आर्मी के एमआई -17 हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस सर्चिंग कर रही है ।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Powered By Sangraha 9.0