आरएसपी नेता बालेंद्र शाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

26 Jan 2026 21:27:53
आरएसपी नेता बालेन


काठमांडू, 26 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के वरिष्ठ नेता बालेंद्र शाह ‘बालेन’ के खिलाफ चुनाव आचार संहिता और मौजूदा कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह शिकायत धर्मराज तिमल्सिना द्वारा दायर की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि शाह ने लोकतांत्रिक चुनावी मानकों के विरुद्ध घृणास्पद, भ्रामक और मानहानिकारक टिप्पणियां की हैं।

यह शिकायत कुछ दिन पहले शाह द्वारा सीपीएन-यूएमएल अध्यक्ष केपी शर्मा ओली और नेपाली कांग्रेस नेता गगन कुमार थापा को लक्षित कर दिए गए बयानों से संबंधित है। ये टिप्पणियां चुनाव के बाद संभावित प्रधानमंत्री उम्मीदवारों के बीच सार्वजनिक बहस कराने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच आई थीं।

ओली द्वारा सार्वजनिक बहस के लिए तैयार होने की बात कहे जाने के बाद, शाह ने ओली और थापा के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां कीं, जिन्हें शिकायतकर्ता ने असहिष्णु और भड़काऊ बताया है।

निर्वाचन आयोग ने अबतक इस शिकायत पर कोई सार्वजनिक निर्णय नहीं लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0