
नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस पर नागरिक-केंद्रित शासन और संवैधानिक मूल्यों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लेख को साझा करते हुए कहा कि आज के भारत में शासन व्यवस्था के केंद्र में नागरिक हैं और सामाजिक न्याय तथा आर्थिक समावेशन के माध्यम से संविधान में निहित कल्याणकारी लोकतांत्रिक गणराज्य की भावना को आगे बढ़ाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लिखे गए इस लेख में कहा गया है कि वर्तमान समय में शासन नागरिकों को केंद्र में रखकर संचालित हो रहा है। लेख में इस बात पर जोर दिया गया है कि गणराज्य सामाजिक न्याय को मजबूत कर रहा है और आर्थिक समावेशन को सक्षम बना रहा है।
रक्षा मंत्री के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किए गए पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री ने विस्तार से यह बताया है कि शासन का केंद्र बिंदु नागरिक हैं। सामाजिक न्याय और आर्थिक समावेशन की दिशा में किए जा रहे प्रयास संविधान के अनुरूप एक कल्याणकारी लोकतांत्रिक गणराज्य को सशक्त बनाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर