सिसिली में भूस्खलन से हड़कंप, 1000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया

26 Jan 2026 20:53:53
सिसिली (इटली) में भूस्खलन से हड़कंप


रोम, 26 जनवरी (हि.स.)। इटली के सिसिली द्वीप में तेज तूफान और लगातार बारिश के बाद हुए बड़े भूस्खलन से हालात गंभीर हो गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, एक पहाड़ी इलाके में लगभग चार किलोमीटर लंबा चट्टानी हिस्सा ढह जाने के बाद एहतियातन 1,000 से अधिक लोगों को उनके घरों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

यह भूस्खलन 25 जनवरी को दक्षिणी सिसिली के निसेमी कस्बे में हुआ। लगातार बारिश के कारण जमीन अब भी खिसक रही है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है। निसेमी के मेयर मास्सिमिलियानो कॉन्टी ने बताया कि कई और हिस्सों में भी चट्टानों के टूटने की घटनाएं दर्ज की गई हैं।

घटना के बाद राहत की बात यह रही कि अब तक किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, कई मकान खतरनाक ढंग से चट्टानों के किनारे लटकते नजर आ रहे हैं। स्थानीय वीडियो फुटेज में एक और इमारत को ढहते हुए देखा गया, जबकि पास खड़ी एक कार का अगला हिस्सा हवा में लटका हुआ था और उसके टायर खाई के ऊपर दिखाई दिए।

भूस्खलन के मलबे से कस्बे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क भी बंद हो गई है। मेयर ने बताया कि पुलिस, अग्निशमन विभाग और सिविल प्रोटेक्शन टीमें मिलकर हालात का जायजा ले रही हैं। सुरक्षा कारणों से 26 जनवरी को स्कूल भी बंद रखे गए।

इटली की सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने बताया कि भूस्खलन स्थल के चार किलोमीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। करीब 27,000 की आबादी वाला निसेमी शहर, दक्षिणी तटीय शहर जेला से लगभग 28 किलोमीटर अंदर स्थित है।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह सिसिली के तटीय इलाकों में आए ‘स्टॉर्म हैरी’ ने भारी तबाही मचाई थी, जिससे समुद्री सड़कों और रिहायशी इलाकों को नुकसान पहुंचा। सिसिली क्षेत्र के राष्ट्रपति रेनाटो स्किफानी के अनुसार, अब तक हुए नुकसान का अनुमानित आंकड़ा 74 करोड़ यूरो से अधिक है।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0