स्पेन-निकारागुआ कूटनीतिक टकराव: दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निकाला

26 Jan 2026 20:35:53

मैड्रिड, 26 जनवरी (हि.स.)। स्पेन और निकारागुआ के बीच कूटनीतिक तनाव और गहरा गया है। स्पेन सरकार ने निकारागुआ के राजदूत समेत दो वरिष्ठ राजनयिकों को देश से निष्कासित करने का आदेश दिया है। यह कदम निकारागुआ द्वारा एक दिन पहले मानागुआ से स्पेन के राजदूत और उनके उप-राजदूत को बाहर किए जाने के जवाब में उठाया गया है।

स्पेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला पूरी तरह पारस्परिक है और निकारागुआ द्वारा स्पेनिश राजनयिकों को निष्कासित करना अनुचित था। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि सरकार निकारागुआ की आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

दोनों देशों के रिश्ते बीते कई वर्षों से तनावपूर्ण रहे हैं। स्पेन ने राष्ट्रपति डैनियल ओर्टेगा सरकार पर विपक्षी नेताओं, नागरिक समाज और स्वतंत्र मीडिया के खिलाफ सख्ती बरतने को लेकर बार-बार आलोचना की है। साथ ही, स्पेन यूरोपीय संघ द्वारा मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़े मुद्दों पर लगाए गए प्रतिबंधों का भी समर्थन करता रहा है, जिससे मानागुआ असंतुष्ट रहा है।

इससे पहले, वर्ष 2021 में भी स्पेन ने अपने राजदूत को परामर्श के लिए वापस बुला लिया था। बाद में 2023 में दोनों देशों ने नए राजदूतों की नियुक्ति कर संबंधों को सामान्य करने की कोशिश की थी।

उल्लेखनीय है कि स्पेन के राजदूत सर्जियो फारे की नियुक्ति हाल ही में दिसंबर में हुई थी।

निकारागुआ सरकार ने अबतक अपने फैसले को लेकर कोई आधिकारिक कारण सार्वजनिक नहीं किया है। कूटनीतिक हलकों में इस घटनाक्रम को दोनों देशों के रिश्तों में एक और गंभीर मोड़ के रूप में देखा जा रहा है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0