गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार में आज छुट्टी, कमोडिटी मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार

युगवार्ता    26-Jan-2026
Total Views |
प्रतीकात्मक


नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। देश आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी है। इस साल ये दूसरा मौका है, जब शेयर बाजार में ट्रेडिंग हॉलिडे है। स्टॉक एक्सचेंज की तरह ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में भी आज छुट्टी है। गणतंत्र दिवस के कारण एमसीएक्स में भी आज कोई कारोबार नहीं होगा। मतलब आज कमोडिटी ट्रेडिंग भी पूरी तरह से बंद रहेगी।

उल्लेखनीय है कि आम तौर पर सामान्य छुट्टियों के दिन कमोडिटी मार्केट में सुबह के सत्र में ही छुट्टी रहती है, शाम के सत्र में कमोडिटी मार्केट खुला रहता है, लेकिन आज गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के मौके पर एमसीएक्स में सुबह और शाम दोनों सत्र के दौरान छुट्टी रहने वाली है। स्टॉक एक्सचेंज और कमोडिटी एक्सचेंज में कल से सामान्य कारोबार शुरू हो जाएगा।

स्टॉक एक्सचेंज की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार छुट्टी होने की वजह से बीएसई में आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बौरोइंग (एसएलबी) सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, एनडीएस-आरएसटी, ट्राई पार्टी रेपो, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (ईजीआर), कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है।

बीएसई की तरह ही एनएसई में भी इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी। मतलब दोनों स्टॉक एक्सचेंज में आज कंप्लीट ट्रेडिंग हॉलिडे रहने वाला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags