
नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बार टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज शाई होप को सौंपी गई है। चयनित स्क्वॉड हाल ही में यूएई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाली टीम से काफी अलग नजर आ रही है।
टॉप ऑर्डर में जॉनसन चार्ल्स, शिमरॉन हेटमायर और ब्रैंडन किंग ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें पिछली सीरीज से बरकरार रखा गया है। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। गुयाना के आक्रामक बल्लेबाज क्वेंटिन सैंपसन को सीमित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के बावजूद शामिल किया गया है, जिन्हें उनके कैरेबियन प्रीमियर लीग के शानदार फॉर्म का फायदा मिला।
ऑलराउंडर रोस्टन चेज, अकील होसैन और शरफेन रदरफोर्ड की वापसी हुई है, जबकि पूर्व कप्तान जेसन होल्डर और रोवमैन पॉवेल को भी टीम में फिर से जगह मिली है। चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज शमार जोसेफ भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
हालांकि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इविन लुईस को खराब फॉर्म के चलते बाहर कर दिया गया है, जबकि अल्जारी जोसेफ चोट के कारण चयन से चूक गए।
वेस्टइंडीज को ग्रुप-सी में स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है। टीम अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी।
वेस्टइंडीज टीम :
शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, शमार जोसफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, क्विंटन सैम्पसन, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय