अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया संन्यास

27 Jan 2026 22:59:53
अरिजीत सिंह


मुंबई, 27 जनवरी (हि.स.)। मशहूर भारतीय गायक अरिजीत सिंह ने अपने फैंस को चौंकाते हुए घोषणा की है कि वह अब फिल्मी प्लेबैक गाने नहीं गाएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश जारी कर कहा कि वे अपने सिंगर के रूप में नए म्यूज़िक प्रोजेक्ट्स नहीं करेंगे और इस अध्याय को बंद कर रहे हैं।

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, हेलो, सभी को नए साल की शुभकामनाएं। मैं आप सभी को इतने सालों तक एक श्रोता के तौर पर इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं करूंगा। मैं इसे खत्म कर रहा हूं। यह एक शानदार सफर था।

संगीत से जुड़े रहेंगे, अधूरे प्रोजेक्ट पूरे करेंगे

अरिजीत ने साफ किया कि वे संगीत से बिल्कुल दूरी नहीं बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे उन कुछ अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगे जिन पर पहले से काम कर रहे हैं। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि भगवान ने उन पर मेहरबान रहा है और वे भविष्य में एक छोटे कलाकार के रूप में और सीखने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस साल कुछ रिलीज़ उनके म्यूज़िक का दर्शकों को मिल सकते हैं, क्योंकि वे पूरी मेहनत से अधूरे कामों को पूरा करेंगे।

संन्यास की वजह, बोरियत और नई शुरुआत

अरिजीत ने संन्यास लेने के पीछे की वजहों पर खुलकर बताया,

इसके पीछे कोई एक वजह नहीं है, कई वजहें हैं। मैं यह बहुत समय से करने की कोशिश कर रहा था। आखिरकार मैंने हिम्मत जुटा ली। एक वजह यह है कि मैं बहुत जल्दी बोर हो जाता हूं… मुझे जिंदा रहने के लिए कुछ और संगीत करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि कोई नया गायक उन्हें सुनकर उन्हें असली मोटिवेशन दे, एक ऐसी प्रेरणा जो उन्हें नई दिशा में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करे।

नई दिशा, भारतीय शास्त्रीय संगीत और अपना म्यूज़िक

अरिजीत ने कहा कि वे भारतीय शास्त्रीय संगीत की ओर वापस जा रहे हैं और फिर से शुरुआत करना चाहते हैं। मैं अपना खुद का संगीत बनाऊंगा। जब भी मैं तैयार होऊंगा, अपना संगीत लेकर आऊंगा। अब आएगा मजा!

अंतर्राष्ट्रीय पहचान और हिट गीतों का सफर

अरिजीत सिंह सिर्फ एक मशहूर प्लेबैक सिंगर ही नहीं, बल्कि एक प्रतिभाशाली कंपोजर, म्यूज़िक प्रोड्यूसर और इंस्ट्रूमेंटलिस्ट भी हैं। उन्होंने अपने संगीत सफर की शुरुआत 2005 में रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से की थी। साल 2011 में फिल्म 'मर्डर 2' के गीत 'फिर मोहब्बत' के साथ उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद 'तुम ही हो' और 'केसरिया' जैसे कई सुपरहिट गानों से उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई। अपनी बेहतरीन गायकी के लिए उन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समेत कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। 2025 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाज़ा गया था।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0