
नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में हाजिर चांदी आज एक बार फिर जबरदस्त तेजी दिखाते हुए मजबूती के नए शिखर पर पहुंच गया है। आज की तेजी के कारण ये चमकीली धातु हैदराबाद और चेन्नई में पौने चार लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। देश के अलग अलग हिस्सों में चांदी आज 21,900 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 25,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक महंगी हो गई है। भाव में आई इस तेजी के कारण देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में आज चांदी 3,59,900 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 3,75,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी आज 25,100 हजार रुपये प्रति किलोग्राम उछल गई, जिसके कारण ये चमकीली धातु आज 3,60,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 3,59,900 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 3,60,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।
वहीं बेंगलुरु में चांदी 3,60,400 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 3,60,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसके अलावा हैदराबाद में चांदी 21,900 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 3,75,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज 22,000 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 3,75,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।
जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी छलांग लगाते हुए 113.46 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है। इस चमकीली धातु को लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार से लेकर घरेलु सर्राफा बाजार तक पॉजिटिव नोट्स बना हुआ है। वैश्विक स्तर पर मची हलचल के कारण बड़े निवेशकों ने सेफ इनवेस्टमेंट इंस्ट्रुमेंट के रूप में सोना और चांदी में अपना निवेश बढ़ा दिया है। इसके साथ ही चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड में भी और तेजी आने का अनुमान है। ऐसी स्थिति में चांदी के भाव में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद बनी हुई है।
मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि सोना और चांदी की कीमत पर सबसे ज्यादा असर जियो पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ को लेकर मनमाना रवैया अपनाने की वजह से पड़ा है। इसके अलावा अंतराराष्ट्रीय बाजार मे इस चमकीली धातु की सप्लाई में लगातार कमी और औद्योगिक क्षेत्र में विशेष रूप से सोलर पैनल, ग्रीन एनर्जी से जुड़े उद्योगों में चांदी की मांग तेजी से बढ़ने से इस चमकीली धातु की कीमत लगातार तेज होती जा रही है। माना जा रहा है कि अगर बाजार की स्थिति में अचानक कोई बदलाव नहीं हुआ और चांदी की मांग में मजबूती बनी रही, तो आने वाले दिनों में इस कीमती धातु की कीमत 130 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक