मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2026 एलएंडटी मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125के सीरीज की ट्रॉफी का किया अनावरण

युगवार्ता    27-Jan-2026
Total Views |
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2026 एलएंडटी मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125के सीरीज की ट्रॉफी का किया अनावरण


मुंबई, 27 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 2026 एलएंडटी मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125के सीरीज की ट्रॉफी का औपचारिक अनावरण किया। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस टूर्नामेंट 02 से 08 फरवरी 2026 तक मुंबई स्थित महाराष्ट्र स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन (एमएसएलटीए) परिसर में आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के निवास पर आयोजित इस समारोह में टूर्नामेंट की संरक्षक अमृता फडणवीस, एलएंडटी के वरिष्ठ अधिकारी एस.वी. देसाई और सुमीत चटर्जी, एमएसएलटीए के अध्यक्ष प्रशांत सुतार, चेयरमैन भरत ओझा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इसके अलावा उभरती भारतीय टेनिस खिलाड़ी और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की कांस्य पदक विजेता वैष्णवी आदकर तथा भारतीय फेड कप कोच राधिका तुलपुले-कानिटकर भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुंबई ओपन का पांचवां संस्करण महाराष्ट्र और देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भी भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।

एमएसएलटीए अध्यक्ष प्रशांत सुतार ने कहा कि एलएंडटी मुंबई ओपन अब देश के सबसे महत्वपूर्ण महिला टेनिस टूर्नामेंटों में शामिल हो चुका है और यह आयोजन राज्य में टेनिस के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags