आरबीआई नेपाली नागरिकों के लिए भारत में डिजिटल भुगतान सुविधा को जल्द शुरू करने पर सहमत

युगवार्ता    27-Jan-2026
Total Views |
नेपाल राष्ट्र बैंक


काठमांडू, 27 जनवरी (हि.स.)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेपाली नागरिकों के लिए भारत में क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान को जल्द शुरू करने पर सहमति जताई है। इस संबंध में नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर डॉ. विश्वनाथ पौडेल और आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के बीच सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक में विस्तृत चर्चा हुई।

नेपाल राष्ट्र बैंक के अनुसार, बैठक में अंतरदेशीय इलेक्ट्रॉनिक भुगतान लेनदेन तथा दोनों देशों के आपसी हितों से जुड़े विषयों पर बातचीत हुई। दोनों गवर्नरों के बीच विशेष रूप से इस बात पर चर्चा केंद्रित रही कि भारत यात्रा के दौरान नेपाली नागरिक क्यूआर कोड के जरिए आसानी से भुगतान कर सकें।

इसके अलावा मौद्रिक नीति, तरलता प्रबंधन, विदेशी मुद्रा प्रबंधन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सुपरविजन तथा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आरबीआई द्वारा अपनाई गई अच्छी नीतिगत प्रथाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ।

नेपाल राष्ट्र बैंक ने बताया कि वित्तीय क्षेत्र से जुड़े उभरते और समसामयिक मुद्दों पर भी दोनों पक्षों के बीच सहयोग और अनुभवों के आदान-प्रदान पर सहमति बनी।

इस बैठक में नेपाल राष्ट्र बैंक के विदेशी मुद्रा प्रबंधन विभाग के कार्यकारी निदेशक किरण पंडित, भुगतान प्रणाली विभाग के कार्यकारी निदेशक डॉ. सत्येंद्र तिमिल्सिना और बैंक सुपरविजन विभाग के कार्यकारी निदेशक दीर्घबहादुर रावल ने भी अपने-अपने विभागों से जुड़े विषयों पर आबीआई के साथ सहकार्य की संभावनाओं पर अपने विचार रखे।

भारत दौरे के दौरान गवर्नर पौडेल ने गुजरात के अहमदाबाद स्थित ‘इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी’ के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की।

इस अवसर पर ‘गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी’ की अवधारणा, वर्तमान स्थिति, निवेश प्रोत्साहन के लिए अपनाई गई नीतियों तथा नेपाल राष्ट्र बैंक के साथ संभावित सहयोग के विषयों पर भी चर्चा हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Tags