खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ, तात्या टोपे स्टेडियम में खेल, संस्कृति और युवा ऊर्जा का संगम

युगवार्ता    27-Jan-2026
Total Views |
खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ


भोपाल, 27 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मंगलवार काे खेलों के बड़े उत्सव की साक्षी बनी, जब खेलो एमपी यूथ गेम्स का राज्य स्तरीय शुभारंभ तात्या टोपे स्टेडियम में भव्य रूप से किया गया। खेल, युवा शक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजे इस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने वर्चुअल माध्यम से की।

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग से आए खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें सच्ची खेल भावना, अनुशासन और ईमानदारी से खेलने की शपथ दिलाई।

स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब

तात्या टोपे स्टेडियम को विशेष रूप से सजाया गया था। हजारों की संख्या में दर्शक आयोजन में शामिल हुए और पूरे स्टेडियम में उत्साह का माहौल नजर आया। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल को और ऊर्जावान बना दिया।

कैलाश खेर–कैलासा बैंड ने बांधा समां

उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर और उनकी टीम कैलासा बैंड की प्रस्तुति रखी गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से कैलाश खेर का अभिनंदन किया और दर्शकों से मोबाइल टॉर्च जलवाकर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ कराया। इसके बाद भव्य आतिशबाजी ने आसमान को रोशन कर दिया। इसके अलावा इंडियाज गाेट टैलेंट फेम डांस ग्रुप की रोमांचक एयरोबेटिक प्रस्तुति, भव्य मार्च-पास्ट और खेल भावना पर आधारित विशेष नृत्य-नाटिका समारोह के प्रमुख आकर्षण रहे।

‘खेलेगा तो खिलेगा’ का सपना जमीन पर उतर रहा

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि “खेलेगा तो खिलेगा” के संकल्प को साकार करने की दिशा में मध्यप्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में पूरे प्रदेश से लगभग एक लाख खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पिछले दो वर्षों से मध्यप्रदेश खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

एक लाख से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी

खेलो एमपी यूथ गेम्स अब प्रदेश में खेलों के जनआंदोलन के रूप में स्थापित हो चुका है। इस संस्करण में ग्रामीण, शहरी और आदिवासी अंचलों से एक लाख से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद चयनित खिलाड़ी अब 28 खेलों में राज्य स्तरीय मुकाबलों में अपनी प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे। खेल विभाग और मान्यता प्राप्त खेल संघों के समन्वय से आयोजित यह आयोजन न केवल प्रतियोगिता है, बल्कि युवा प्रतिभाओं के चयन और उन्हें आगे बढ़ाने का एक सशक्त मंच भी बन रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Tags