मप्र के खंडवा में अवैध पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़, दो टन बारूद बरामद

27 Jan 2026 16:55:53
खंडवा पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी


खंडवा पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी


भोपाल/खंडवा, 27 जनवरी (हि.स.) । मध्‍य प्रदेश की खंडवा पुलिस ने शहर के बाहर सम्यक गोल्ड कॉलोनी में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्टरी भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में करीब दो टन बारूद, सल्फर और रस्सियां जब्त की गईं।

खंडवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार को सिंहाड़ा गांव के पास खंडवा से सटी सम्यक गोल्ड कॉलोनी में चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी पर छापा मारा। एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि कॉलोनी के क्लब हाउस के पास एक पिकअप वाहन मिला, जिसमें बड़ी मात्रा में सुतली बम, बारूद, सल्फर और अन्य रासायनिक पदार्थ लादे जा रहे थे। मौके से मुख्य आरोपित प्रोफेसर इमरान परयानी की स्कूटी भी बरामद हुई है। एसपी ने बताया कि फिलहाल कोतवाली थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा कर रहे हैं।

एसपी राय ने बताया कि यह फैक्टरी गोल्ड कॉलोनी के क्लब हाउस की छत पर संचालित हो रही थी। जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपित प्रोफेसर इमरान परयानी, जो पहले यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रह चुके हैं, इस अवैध कारोबार में शामिल था। उन्होंने बताया कि सम्यक गोल्ड कॉलोनी लगभग 15 साल पहले पूर्व मंत्री हीरालाल सिलावट की जमीन पर विकसित की गई थी। कॉलोनी को हाईटेक लेवल पर बनाया गया था, लेकिन अब यह खंडहर में तब्दील हो चुकी है। बिजली की सुविधाओं के अभाव और इलाके की सुनसान स्थिति का फायदा उठाकर आरोपित यहां विस्फोटक जमा कर पटाखों का निर्माण कर रहे थे।

कोतवाली टीआई प्रवीण आर्य ने बताया कि फैक्टरी में बरामद बैग और कामगारों के कपड़ों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां लगभग 5-6 मजदूर काम कर रहे थे। ड्राइवर से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि कच्चा माल इस अवैध फैक्टरी में लगभग 15 दिन पहले ही लाया गया था। टीआई का कहना है कि जांच में यह प्रतीत होता है कि कॉलोनी के क्लब हाउस की छत पर पिछले 5-6 दिनों से पटाखों का निर्माण किया जा रहा था।____________________

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Powered By Sangraha 9.0