दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को 6–3 से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ में बनाई जगह

युगवार्ता    27-Jan-2026
Total Views |
दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को 6–3 से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ में बनाई जगह


नोएडा, 27 जनवरी (हि.स.)। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 में दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 6–3 से मात देकर सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखीं। दिल्ली को इस जीत के दो अंक मिले और टीम अब चार मैचों में चार अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई।

दिल्ली की जीत में तुरान बायरामोव, अंजली, अनास्तासिया अल्पयेवा, कार्ला गोदिनेज़ गोंज़ालेज़, कप्तान सुजीत कलकल और रोनक ने अहम भूमिका निभाई। टाइगर्स ऑफ मुंबई के लिए ज्योति सिहाग, मुकुल दहिया और अंतिम बाउट में मिली फॉरफिट से ही अंक जुटे, लेकिन टीम बिना कोई टीम जीत दर्ज किए टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

मुकाबले के दौरान अनास्तासिया अल्पयेवा को प्लेयर ऑफ द मैच और ज्योति सिहाग को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

दिल्ली ने मैच की शुरूआत 74 किग्रा पुरुष वर्ग में तुरान बायरामोव की जीत से की। इसके बाद 62 किग्रा महिला वर्ग में अंजली और 76 किग्रा महिला वर्ग में अनास्तासिया अल्पयेवा ने जीत दर्ज कर स्कोरलाइन 3–0 कर दी। 57 किग्रा महिला वर्ग में कार्ला गोदिनेज़ गोंज़ालेज़ और 65 किग्रा पुरुष वर्ग में कप्तान सुजीत कलकल की जीत से दिल्ली ने बढ़त 5–0 तक बढ़ा दी।

टाइगर्स ऑफ मुंबई ने 53 किग्रा महिला वर्ग में ज्योति सिहाग और 86 किग्रा पुरुष वर्ग में मुकुल दहिया की जीत से वापसी की, लेकिन अंतिम 125 किग्रा हेवीवेट पुरुष वर्ग में रोनक की जीत ने दिल्ली के लिए मैच सील कर दिया। अंतिम बाउट फॉरफिट के कारण टाइगर्स ऑफ मुंबई का अभियान समाप्त हुआ।

इस जीत के साथ दिल्ली दंगल वॉरियर्स सेमीफाइनल की दौड़ में मजबूती से बने हुए हैं और एक मैच शेष रहते हुए शीर्ष चार में जगह बनाने की दिशा में हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags