बलूचिस्तान में पाक सुरक्षा बलों पर तीन और नागरिकों को जबरन गायब करने का आरोप

युगवार्ता    27-Jan-2026
Total Views |

क्वेटा, 27 जनवरी (हि.स.)। बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर तीन और बलूच नागरिकों को जबरन गायब किए जाने का आरोप लगाया गया। एक प्रमुख मानवाधिकार संगठन ने मंगलवार को कहा कि ये घटनाएं प्रांत में जबरन गुमशुदगी और कथित गैर-न्यायिक हत्याओं की बढ़ती घटनाओं के बीच सामने आई हैं।

बलूच नेशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग ‘पांक’ ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए बताया कि सुराब जिले के 40 वर्षीय शिक्षक अली अहमद रेकी का 24 जनवरी को क्वेटा के गंज चौक इलाके से पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) के कर्मियों ने अपहरण कर लिया। तब से उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

पांक के अनुसार, उसी दिन और उसी स्थान से 25 वर्षीय डॉक्टर शहजैन अहमद को भी सीटीडी ने उठा लिया। इसके अलावा, 22 वर्षीय छात्र जुनैद अहमद को 23 जनवरी को क्वेटा के क्वैरी रोड स्थित चिल्ड्रन हॉस्पिटल से जबरन गायब किया गया।

इस बीच, बलूच स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (बीएसओ) आजाद ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों को पत्र लिखकर बलूचिस्तान में जारी कथित मानवाधिकार उल्लंघनों पर ध्यान आकर्षित किया। संगठन ने स्वतंत्र और निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग करते हुए इन मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र सहित वैश्विक मंचों पर उठाने की अपील की है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags