सिंगापुर ने आठ विदेशी मेडिकल कालेजों को मान्यता प्रदान की, इनमें भारत का मणिपाल भी

युगवार्ता    27-Jan-2026
Total Views |
519d71b34a4a8af2bd8c85232497fd2a_1175151526.jpg


5edee4ace82805d45949b874b451b5a7_706429561.jpg


8ab069b49be93fb1234810f327306a14_1703770962.jpg


सिंगापुर, 27 जनवरी (हि.स.)। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय और सिंगापुर मेडिकल काउंसिल ने आज आठ विदेशी मेडिकल कालेजों को मान्यता प्रदान करने की घोषणा की। इनमें भारत के मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन से संबद्ध कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल भी है। मंत्रालय और काउंसिल की मंगलवार को जारी संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई।

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय और सिंगापुर मेडिकल काउंसिल ने कहा कि आगामी 01 फरवरी से देश से बाहर के आठ मेडिकल कालेजों (1) ऑस्ट्रेलिया एडिलेड यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ हेल्थ, (2)भारत के मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल, (3) आयरलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ गॉलवे, स्कूल ऑफ मेडिसिन, (4) मलेशिया यूनिवर्सिटी साइंस मलेशिया, स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज, (5) पाकिस्तान द आगा खान यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज, (6) पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, (7) सिंघुआ यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ मेडिसिन और (8) सिटी सेंट जॉर्ज, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, स्कूल ऑफ को मान्यता प्रदान कर दी जाएगी।

सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय और सिंगापुर मेडिकल काउंसिल के संयुक्त बयान में कहा गया है कि नव-अनुमोदित स्कूल सिंगापुर को बढ़ती उम्र की आबादी के बीच डॉक्टर्स की बढ़ती मांग को बेहतर ढंग से पूरा करने में मदद करेंगे। इन आठ मेडिकल कालेजों के साथ सिंगापुर में मान्यता प्राप्त विदेशी मेडिकल कालेजों की कुल संख्या एक फरवरी, 2025 तक 112 से बढ़कर 120 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि उसने मेडिकल पंजीकरण अधिनियम 1997 की दूसरी अनुसूची में आठ मेडिकल स्कूलों को जोड़ने के लिए काउंसिल की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। बयान में कहा गया है कि 2026 से जो विद्यार्थी मेडिकल डिग्री हासिल करना चाहते हैं, वे इन विदेशी स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags