फीफा विश्व कप 2030 का फाइनल स्पेन में होगा: आरएफईएफ अध्यक्ष राफेल लूजान

27 Jan 2026 11:36:53
रॉयल स्पैनिश फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट राफेल लूजान (दाएं)


मैड्रिड, 27 जनवरी (हि.स.)। फीफा विश्व कप 2030 का फाइनल मुकाबला स्पेन में खेला जाएगा। यह जानकारी रॉयल स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन (आरएफईएफ) के अध्यक्ष राफेल लूजान ने सोमवार को दी। हालांकि फीफा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फाइनल के आयोजन स्थल की घोषणा नहीं की है।

स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को संयुक्त रूप से 2030 विश्व कप की मेजबानी करेंगे, लेकिन फाइनल मैच को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही थीं। मीडिया से बातचीत के दौरान राफेल लूजान ने साफ शब्दों में कहा,“स्पेन विश्व कप की अगुवाई करेगा और फाइनल यहीं खेला जाएगा।”

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि फाइनल किस शहर या स्टेडियम में होगा।

स्पेनिश मीडिया में लंबे समय से रियल मैड्रिड के सैंटियागो बर्नाबेउ स्टेडियम को फाइनल के संभावित स्थल के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में इस स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया है और यह बड़े अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार माना जाता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि मोरक्को फाइनल की मेजबानी कर सकता है।

मोरक्को की योजना निर्माणाधीन हसन द्वितीय स्टेडियम में फाइनल कराने की थी। यह स्टेडियम 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है और इसकी प्रस्तावित क्षमता 1,15,000 दर्शकों की होगी, जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल स्टेडियम बना देगा। लेकिन इसी महीने अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के फाइनल के दौरान हुई अव्यवस्थाओं ने मोरक्को की छवि को नुकसान पहुंचाया, जिससे विश्व कप फाइनल की मेजबानी की उसकी संभावनाएं कमजोर पड़ गईं।

इसके अलावा बार्सिलोना का कैंप नोउ स्टेडियम भी हाल ही में रेनोवेशन के दौर से गुजरा है और वह भी फाइनल मुकाबले की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश कर सकता है।

गौरतलब है कि 2030 फीफा विश्व कप खास होगा, क्योंकि यह टूर्नामेंट के 100 साल पूरे होने का जश्न भी मनाएगा। इसी अवसर पर लैटिन अमेरिकी देश उरुग्वे, अर्जेंटीना और पैराग्वे भी एक-एक मुकाबले की मेजबानी करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0