
नोएडा, 27 जनवरी (हि.स.)। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 में हरियाणा थंडर्स की शानदार सफलता के पीछे कप्तान युई सुसाकी की दमदार अगुवाई सबसे बड़ी वजह बनकर उभरी है। जापान की स्टार पहलवान ने न सिर्फ मैट पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, बल्कि एक प्रेरक कप्तान के रूप में टीम को एकजुट रखते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान तक पहुंचाया है।
तेज रफ्तार और लगातार मुकाबलों वाली इस लीग में सुसाकी ने नियमित प्रतिस्पर्धा की चुनौती को पूरी तरह अपनाया है। उनका मानना है कि लगातार मैच खेलने से लय बनी रहती है और इसका असर उनके प्रदर्शन में साफ दिखा है।
सुसाकी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “प्रो रेसलिंग लीग मेरे लिए एक अच्छा अनुभव है क्योंकि इस लीग में मुझे कई बार मुकाबला लड़ने का मौका मिलता है।”
मैट पर उनका अंदाज सटीक और प्रभावशाली रहा है। सीजन के एक मुकाबले में उन्होंने एक मिनट से भी कम समय में जीत दर्ज कर अपनी ताकत और तकनीक का परिचय दिया। हालांकि, कप्तान के तौर पर उनका फोकस व्यक्तिगत उपलब्धियों से ज्यादा टीम की सफलता पर रहा है।
उन्होंने कहा, “मैं इस लीग में खेलकर बहुत उत्साहित हूं। मैं अपनी टीम, मालिकों और कोच के लिए खेल रही हूं। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि हम सबके लिए है।”
हरियाणा थंडर्स ने सीजन की शुरुआत लगातार दो जीत के साथ की थी। तीसरे मुकाबले में मिली हार के बाद भी टीम ने शानदार वापसी करते हुए फिर से लय पकड़ी और तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इस पूरे सफर में सुसाकी का शांत और संतुलित नेतृत्व टीम के लिए मजबूत सहारा बना रहा।
टीम के माहौल को लेकर सुसाकी ने कहा, “हमारी टीम बहुत मजबूत, खुशमिजाज और दोस्ताना है। हमारे बीच बेहतरीन तालमेल है, जो मैदान पर भी नजर आता है।”
मैदान के बाहर भी युई सुसाकी भारत में अपने समय का भरपूर आनंद ले रही हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति और खानपान की तारीफ करते हुए कहा, “भारत में मेरा समय बहुत अच्छा बीत रहा है। मुझे भारतीय खाना बहुत पसंद है, खासकर करी।”
जैसे-जैसे प्रो रेसलिंग लीग 2026 निर्णायक दौर की ओर बढ़ रही है, हरियाणा थंडर्स मजबूत दावेदार के रूप में सामने आ रही है। कप्तान युई सुसाकी के नेतृत्व में टीम खिताब की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे