शंकराचार्य के मुद्दे पर याेगी के समर्थन में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर का त्यागपत्र

युगवार्ता    27-Jan-2026
Total Views |
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह


अयोध्या, 27 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य के मुद्दे काे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में अयोध्या के जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने नाैकरी से अपना त्यागपत्र राज्यपाल के पास भेज दिया है। उन्होंने दो पन्ने के त्यागपत्र में इसकी वजह भी बताई है।

शंकराचार्य से विवाद के बाद अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में उत्तर प्रदेश के बरेली सिटी मजिस्ट्रेट पद से अलंकार अग्निहोत्री के त्यागप़त्र का मामला अभी शांत नहीं हुआ। अब अयोध्या से एक अन्य अधिकारी ने मुख्यमंत्री याेगी के समर्थन में त्यागपत्र देने की खबर आ गई। अयोध्या के जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल काे भेज दिया है।

राज्यपाल काे त्यागपत्र भेजने के बाद मंगलवार काे जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार ने पत्रकाराें से कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी के समर्थन में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। प्रशांत कुमार ने कहा कि शंकराचार्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर अभद्र टिप्पणी करके उनका अपमान किया है। मैं इसी प्रदेश का नमक खाता हूं और प्रदेश से ही मुझे वेतन मिलता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए मुख्यमंत्री हैं, इस तरह से मैं उनका अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। इस घटना के बाद पिछले तीन दिन से मैं आहत था, इसलिए त्यागपत्र दिया है। उन्हाेंने कहा कि जब मेरा त्यागपत्र मंजूर हो जाएगा तो मैं अपने संसाधनों से सामाजिक कार्य में लग जाऊंगा।

पत्नी को फोन कर हुए भावुक जीएसटी कमिश्नरअपने पद से त्यागपत्र देने वाले जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपनी पत्नी को फोन कर अपनी नाैकरी से त्यागपत्र दिए जाने की जानकारी दी। बातचीत के दाैरान वे फोन पर भावुक हाे गए। उन्हाेंने रोते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी के समर्थन में मैंने त्यागपत्र दिया है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले 26 जनवरी के दिन बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपना त्यागपत्र दिया था। उन्होंने इसके लिए शंकराचार्य के अपमान, बटुकों की चोटी उखाड़ने की कोशिश और मारने पीटने की घटना काे कारण बताया। उन्होंने यूजीसी बिल के विरोध की भी बात कही है। इसके बाद इस्तीफा स्वीकार हाेने से पहले उन्हें नाैकरी से निलंबित करने के विराेध में बरेली में कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे हैं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Tags