
नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स)। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपनी री-स्ट्रक्चरिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) विस्तार की योजना के तहत ग्लोबल लेवल पर 16 हजार कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया है। बड़े स्तर पर छंटनी अगले तीन महीनों के भीतर होने की संभावना है।
कंपनी ने इस फैसले के बारे में कोई ऑधिकारिक जानकारी नहीं साझा की है, बल्कि अमेजन के भीतर एक इंटर्नल ई-मेल कुछ कर्मचारियों को भेजा गया है। अमेजन ने 28 जनवरी को भेजे मेल में 16 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा कर दी है। कंपनी यह छंटनी अगले तीन महीनों में चरणबद्ध तरीके से पूरी करेगी। अमेजन ने इससे पहले अक्टूबर के अंत में 14 हजार व्हाइट-कॉलर नौकरियों में कटौती की थी। प्रबंधन का कहना है कि अचानक फैसलों के बजाय यह कटौती तय योजना के तहत बदलाव किए जा रहे हैं।
अमेजन ने यह भी साफ किया है कि हर कुछ महीनों में बड़ी छंटनी करना उसका स्थायी तरीका नहीं है। इससे कर्मचारियों में स्पष्टता बनी रहेगी। कंपनी ने कहा कि महामारी के दौरान ज्यादा भर्ती के बाद अब वह संगठन का पुनर्गठन कर रही है। अमेजन का कहना है कि खर्च घटाने, कामकाज सरल बनाने और नई तकनीक अपनाने के लिए यह कदम जरूरी है। इस फैसले से दुनियाभर के कॉर्पोरेट कर्मचारियों पर असर पड़ेगा, जबकि वेयरहाउस स्टाफ पर सीमित प्रभाव रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर