छत्तीसगढ़ का कोसमबुडा 'मॉडल यूथ ग्राम सभा' प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता के रूप में सम्मानित

28 Jan 2026 22:38:53
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कोसमबुडा 'मॉडल यूथ ग्राम सभा' प्रतियोगिता का राष्ट्रीय विजेता


रायपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (इएमआरएस ), कोसमबुडा को 'मॉडल यूथ ग्राम सभा' प्रतियोगिता का राष्ट्रीय विजेता घोषित किया गया है। बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में पंचायती राज मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ की इस प्रतिभाशाली टीम को सम्मानित किया।

सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक देशभर के 800 से अधिक स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए कोसमबुडा के छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है। यह जीत छत्तीसगढ़ की शिक्षा प्रणाली में लोकतांत्रिक मूल्यों को जोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है।

इस कार्यक्रम की शुरुआत 30 अक्टूबर, 2025 को पंचायती राज मंत्रालय, जनजातीय कार्य मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के साझा सहयोग से की गई थी। इस प्रतियोगिता के दौरान छात्रों द्वारा मॉक ग्राम सभा सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय समस्याओं को पहचान कर उनके समाधान खोजने की चुनौती दी गई थी। ईएमआरएस कोसमबुडा की टीम द्वारा ग्रामीण विकास और निर्णय लेने की प्रक्रिया की बहुत गहरी समझ का प्रदर्शन किया गया।

नई दिल्ली में आयोजित इस समारोह के दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलाकंत यादव ने इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नेशनल लेवल पर पहला स्थान मिलना छात्रों की कड़ी मेहनत और ग्रामीण चुनौतियों के प्रति उनकी संवेदनशीलता का परिणाम है। प्राचार्य ने इस बात पर भी जोर दिया कि 'मॉडल यूथ ग्राम सभा' पहल के जरिए बच्चों को सीधे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जुड़ने का मौका मिला। उनके अनुसार, इस कार्यक्रम के माध्यम से किताबी पढ़ाई और व्यावहारिक नेतृत्व के बीच की दूरी को सफलतापूर्वक कम किया गया है।

'मॉडल यूथ ग्राम सभा' पहल को अब भारत में युवाओं की भागीदारी के लिए एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है। पिछले तीन महीनों के भीतर इस कार्यक्रम के जरिए सैकड़ों स्कूलों में अनुशासन और नई सोच की संस्कृति विकसित की गई। देश भर से चुनी गई टॉप छह टीमों द्वारा ग्रामीण स्तर की समस्याओं के लिए बहुत ही व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए गए। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान जीतकर कोसमबुडा के छात्रों द्वारा न केवल छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया गया, बल्कि भविष्य के जिम्मेदार नागरिकों के रूप में अपनी पहचान भी सुनिश्चित की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Powered By Sangraha 9.0