बॉर्डर 2 की कमाई पांच दिन में 200 करोड़ पार

28 Jan 2026 12:50:53
सनी देओल - फोटो सोर्स एक्स


सनी देओल और वरुण धवन अभिनीत वॉर-ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनी हुई है। वीकेंड में शानदार प्रदर्शन के बाद भले ही वर्किंग डेज में कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन फिल्म की कमाई अब भी स्थिर और प्रभावशाली बनी हुई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 23.31 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह आंकड़ा चौथे दिन की 63.59 करोड़ रुपये की कमाई से कम है, लेकिन नॉन-हॉलीडे के हिसाब से इसे अच्छा कलेक्शन माना जा रहा है। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 32.10 करोड़, दूसरे दिन 40.59 करोड़ और तीसरे दिन 57.20 करोड़ रुपये कमाए थे। कुल मिलाकर फिल्म का अब तक का घरेलू कलेक्शन 216.79 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

देशभक्ति की कहानी से जुड़ रहे दर्शक

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी 'बॉर्डर 2' दर्शकों के दिलों को छू रही है। फिल्म में देशभक्ति, भावनाएं और दमदार एक्शन का संतुलन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है। फिल्म में सनी देओल और वरुण धवन के अलावा दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, आन्या सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0