
विशाखापट्टनम, 28 जनवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को 50 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। एसीए–वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 215 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर सिमट गई। इस जीत के बावजूद चार मैचों के बाद भारत सीरीज में 3–1 से आगे है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा आउट हो गए, जबकि सूर्यकुमार यादव भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। संजू सैमसन और रिंकू सिंह ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन कप्तान मिचेल सैंटनर ने सैमसन (24) और हार्दिक पांड्या को आउट कर मैच का रुख न्यूजीलैंड की ओर मोड़ दिया। रिंकू सिंह ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी जीत के लिए पर्याप्त नहीं रही।
63 रन पर चार विकेट गिरने के बाद शिवम दुबे ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैच में जान फूंकी। दुबे ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत के लिए टी20 इतिहास का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया और 23 गेंदों में 65 रन बनाए। हालांकि, उनके रन आउट होने के साथ ही भारत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।
न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, मैट हेनरी और जौक फॉल्क्स को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पारी की शुरुआत बेहद आक्रामक अंदाज में की। डेवोन कॉनवे और टिम साइफर्ट ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर भारत को दबाव में डाल दिया। इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ा। कॉनवे ने 23 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए।
साइफर्ट ने इसके बाद ग्लेन फिलिप्स के साथ तेजी से रन जोड़े, लेकिन अर्शदीप सिंह ने साइफर्ट को आउट कर इस साझेदारी को खत्म किया। साइफर्ट ने सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली। कुलदीप ने 14वें ओवर में फिलिप्स (24) को पवेलियन भेजा। अंत में डेरिल मिचेल ने नाबाद 39 रन (18 गेंद) बनाकर स्कोर को 215 तक पहुंचाया।
भारत की ओर से कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय