कोग्नीवेरा कप 2026: जिंदल बेदला ने चांदना पोलो को 9.5–5 से हराया

28 Jan 2026 12:29:53
जिंदल बेदला और  चांदना पोलो  के बीच मैच का दृश्य


जयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)।कोग्नीवेरा कप 2026 के तहत जयपुर में बुधवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में जिंदल बेदला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चांदना पोलो को 9.5–5 से पराजित किया। इस जीत के साथ जिंदल बेदला ने मौजूदा सत्र में अपनी विजयी लय को और मजबूत किया।

हैंडिकैप नियम के तहत जिंदल बेदला ने मैच की शुरुआत 0.5 अंक की बढ़त के साथ की। शुरुआती चक्कर में दोनों टीमों ने तेज़ खेल दिखाते हुए एक-दूसरे की रक्षा पंक्तियों को भेदने की कोशिश की। हालांकि, जल्द ही जिंदल बेदला ने मैच पर पकड़ बना ली।

सिद्धांत शर्मा और राव हिम्मत सिंह बेदला के बेहतरीन खेल की बदौलत जिंदल बेदला ने दूसरे चक्कर के अंत तक मजबूत बढ़त हासिल कर ली। सिद्धांत शर्मा ने लगातार तीन गोल दागते हुए टीम की बढ़त को 3.5 गोल तक पहुंचाया। दूसरे चक्कर के अंत में स्कोर 6.5–3 जिंदल बेदला के पक्ष में रहा।

अंतिम चक्कर में भी जिंदल बेदला का दबदबा बरकरार रहा। सिद्धांत शर्मा ने दो और गोल करते हुए मुकाबले को पूरी तरह अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया और किसी भी संभावित उलटफेर की गुंजाइश नहीं छोड़ी।

मैच में सिद्धांत शर्मा ने कुल छह गोल किए, जबकि राव हिम्मत सिंह बेदला ने दो गोल दागे। सिमरन शेरगिल ने भी एक गोल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

यह जीत हाल ही में राजमाता गायत्री देवी मेमोरियल कप में मिली सफलता के बाद आई है, जिससे साफ है कि इस सत्र में जयपुर पोलो सर्किट में जिंदल बेदला सबसे मजबूत टीम के रूप में उभर रही है। टीम अब ऐतिहासिक सात फुट ऊंची कोग्नीवेरा ट्रॉफी जीतने की ओर मजबूती से बढ़ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0