उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिन राजकीय शोक

युगवार्ता    28-Jan-2026
Total Views |
फाईल फोटो: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस


- एक दमदार और दिलदार नेता को खो दिया: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुंबई, 28 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक और एक दिन के अवकाश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने शोक संदेश में कहा कि अजीत पवार एक दमदार और दिलदार नेता थे। उन्होंने बहुत ही संघर्ष के बाद यह मुकाम प्राप्त किया था, अभी उन्हें महाराष्ट्र के विकास के लिए और बहुत विकास काम करने थे।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि आज का दिन महाराष्ट्र के लिए बहुत ही कठिन दिन है। इस तरह का नेतृत्व तैयार होने में बहुत अधिक समय लगता है। उनके निधन से महाराष्ट्र में शोक फैल गया है। अजीत पवार जमीन से जुड़े लोकनेता थे और उन्हें महाराष्ट्र की समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी थी। किसी भी परिस्थिति का बिना डगमगाए सामना करने की क्षमता उनमें थी। अजीत पवार का निधन महाराष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसे जल्द भरा जाना मुश्किल है।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि उन्होंने अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार और सांसद सुप्रिया सुले से बात की है। अजीत पवार के अंतिम संस्कार के बारे में पवार परिवार जिस तरह का निर्णय लेगा, उसकी जानकारी मीडिया को दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Tags