(अपडेट) बाबा ग्रुप और चावल होलसेल के झारखंड-बिहार के 45 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, बाजार में हड़कंप

युगवार्ता    29-Jan-2026
Total Views |
फाइल फोटो आयकर विभाग


- चावल के कच्चा व्यापार से जुड़े दस्तावेज मिले

रांची ,29 जनवरी (हि.स.)। आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा (रांची) ने गुरुवार को बाबा ग्रुप और चावल के होलसेल के झारखंड और बिहार के कुल 45 ठिकानों पर छापेमारी की है। अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा की ओर से सुबह करीब सात बजे से शुरु हुई इस छापेमारी में 500 अधिकारी शामिल हैं।

छापेमारी के दौरान चावल के कच्चा व्यापार से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। आयकर अधिकारियों का दल फिलहाल इसकी जांच कर रहा है। इसमें करोड़ों के व्यापार का लेखा-जोखा दर्ज है। गुरुवार सुबह झारखंड के रांची और जमशेदपुर स्थित ठिकानों पर शुरु हुई। इसके अलावा बिहार के पटना, औरंगाबाद और गया स्थित ठिकानों पर भी एक साथ छापेमारी की गई। इन दोनों राज्य के कुल 45 ठिकानों पर जारी छापेमारी में रांची के 15, गया और औरंगाबाद के 10-10 ठिकाने शामिल हैं।

छापेमारी के शेष ठिकाने जमशेदपुर और पटना में हैं।

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान रांची, गया और औरंगाबाद में चावल के 15 होलसेल के ठिकाने को भी खंगाल रही है। चावल होलसेल के सबसे ज्यादा ठिकाने गया और औरंगाबाद में हैं।

चावल होलसेल के ठिकानों से चावल के कच्चा व्यापार से संबंधित भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद किये गये हैं। आढ़तिया के ठिकानों से मिले दस्तावेज की जांच जारी है। छापेमारी शुरु होने की सूचना फैलने के बाद कई व्यापारियों के हिसाब किताब देखने वाले आकाउंटेट और सीए भाग गये हैं। इनकी तलाश की जा रही है।

आयकर अनुसंधान शाखा ने छापेमारी के दौरान बाबा एग्रो फुड और बाबा फुड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अलावा चावल के व्यापार से जुड़े चावल होलसेल के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को शामिल किया।

योगेश साहू, बाबा एग्रो फुड प्रोसेसिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसके अलावा इस कंपनी में एस मोहंती, राज कुमार लाखोटिया, संचिता जयसवाल निदेशक है। इस कंपनी का टर्नओवर 300 करोड़ रुपये है। यह कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टेड है। बाबा एग्रो फुड में मनीष कुमार, राखी साहू, एकता साहू, अमित कुमार निदेशक हैं। ज्ञान प्रकाश साहू कंपनी के सीएफओ हैं।

इस कंपनी को टर्नओवर 1500 करोड़ रुपये बताया जाता है। आयकर विभाग ने छापेमारी के दायरे में कंपनी के निदेशकों को भी शामिल किया है। बाबा एग्रो फुड के माध्यम से सामान्य और बासमती चावल, बाबा फुड प्रोसेसिंग से आटा, सूजी, मैदा का व्यापार किया जाता है।

टीम ने मिल के संचालन, लेन-देन और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है। आयकर विभाग की टीम सभी कैश ट्रांजेक्शन, बिल और अन्य वित्तीय दस्तावेजों को खंगाल रही है। इसके तहत चालू लेन-देन, खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड और अन्य जरूरी कागजातों की भी पड़ताल की जा रही हैं।

छापेमारी से चावल बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। संबंधित व्यापारियों के चार्टर्ड अकाउंटेंट और अकाउंटस से जुड़े कुछ लोग फरार हो गए हैं। उन सभी की तलाश जारी है।

समाचार लिखे जाने तक बाबा और चावल होलसेल से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2026 में आयकर विभाग की ओर से की जाने वाली यह पहली छापेमारी है। यह कार्रवाई व्यापारियों की ओर से अपनी वास्तविक आमदनी छिपाकर टैक्स चोरी करने के मामले में की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Tags