आईआईएम अहमदाबाद में ‘कृष्णमूर्ति टंडन स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ की स्थापना के लिए एमओयू का आदान-प्रदान

युगवार्ता    29-Jan-2026
Total Views |
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गुरुवार को एमओयू के दौरान


नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (आईआईएम-ए) में कृष्णमूर्ति टंडन स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की स्थापना के लिए गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया। यह एमओयू चंद्रिका कृष्णमूर्ति टंडन और रंजन टंडन के साथ किया गया। एमओयू का आदान-प्रदान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में नई दिल्ली में हुआ, जबकि अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा वर्चुअली इस अवसर से जुड़े।

इस स्कूल की स्थापना के लिए चंद्रिका कृष्णमूर्ति टंडन—जो आईआईएम अहमदाबाद के पीजीपी बैच 1975 की एलुमनस हैं—और रंजन टंडन द्वारा 100 करोड़ रुपये का उदार एंडोमेंट प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत—एआई इम्पैक्ट समिट 2026 से पहले यह एमओयू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक एआई महाशक्ति बनाने की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लोगों, प्रगति और पृथ्वी को सशक्त बनाने वाला एक प्रमुख माध्यम बनेगा।

प्रधान ने कहा कि भारत की एआई नेतृत्व क्षमता केवल तकनीक से नहीं, बल्कि मजबूत संस्थानों और मानव संसाधन से तय होगी। उन्होंने चंद्रिका कृष्णमूर्ति टंडन और रंजन टंडन द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल एलुमनाई द्वारा अपने संस्थान को वापस देने की परंपरा को और सशक्त करती है।

उन्होंने कहा कि यह एआई स्कूल भारत की एआई क्षमताओं को बढ़ाने, एआई का लोकतंत्रीकरण करने, वैश्विक एआई अर्थव्यवस्था के लिए भारत से रोजगार सृजन करने तथा सामाजिक कल्याण के लिए एआई के उपयोग को बढ़ावा देगा।

आईआईएम अहमदाबाद में प्रबंधन शिक्षा के भीतर स्थापित यह एआई स्कूल प्रौद्योगिकी, प्रबंधन और सार्वजनिक प्रभाव के संगम पर कार्य करेगा। इसका उद्देश्य जिम्मेदार और प्रभावी एआई अनुप्रयोगों के माध्यम से भारत की जटिल चुनौतियों का समाधान करना होगा।

यह स्कूल व्यवसाय-केंद्रित और ट्रांसलेशनल एआई के लिए एक केंद्र के रूप में विकसित होगा, जहां विश्वस्तरीय फैकल्टी, उद्योग जगत के नेता, नीति निर्माता और वैश्विक साझेदार एक साथ मिलकर एआई अनुसंधान और अनुप्रयोग की नई सीमाएं तय करेंगे।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. विनीत जोशी, आईआईएम अहमदाबाद के निदेशक प्रो. भारत भास्कर, संयुक्त सचिव पूर्णेंदु बनर्जी सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags