ऑलराउंडर साइम अयूब के दम पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

युगवार्ता    29-Jan-2026
Total Views |
ऑलराउंडर साइम अयूब के दम पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया


लाहौर, 29 जनवरी (हि.स.)। साइम अयूब के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 22 रन से शिकस्त दी। गुरुवार को लाहौर में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए और फिर कसी हुई गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को 146 रन पर रोक दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और साहिबजादा फरहान पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद साइम अयूब और कप्तान सलमान आगा ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 74 रनों की अहम साझेदारी हुई। अयूब ने 40 रन बनाए, जबकि सलमान आगा ने 39 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर एडम जंपा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका।

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी लड़खड़ाई। साइम अयूब ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए पहले मैथ्यू शॉर्ट और फिर कार्यवाहक कप्तान ट्रेविस हेड (23) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दबाव में डाल दिया। रन आउट के चलते भी ऑस्ट्रेलिया को नुकसान उठाना पड़ा।

कैमरन ग्रीन ने 36 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन मोहम्मद नवाज ने उन्हें आउट कर पाकिस्तान की जीत लगभग तय कर दी। निचले क्रम में जेवियर बार्टलेट ने नाबाद 34 रन बनाए, लेकिन वह हार का अंतर ही कम कर सके।

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बाकी दो मुकाबले इसी मैदान पर शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags