कांग्रेस आठ जनवरी से देशभर में शुरू करेगी ‘मनरेगा बचाओ संग्राम'

03 Jan 2026 15:05:53
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश


नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह देशभर में 08 जनवरी से 25 फरवरी तक ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ की शुरुआत करेगी। इसके तहत ग्राम स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कई कार्यक्रम करने के साथ ही अलग-अलग हिस्सों में चार बड़ी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।

इस अभियान की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और महासचिव जयराम रमेश ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में संयुक्त रूप से की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया नया कानून वीबी- जी राम जी संविधान के अनुच्छेद 258 का उल्लंघन करता है और इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।

जयराम रमेश ने कहा कि यह कानून राज्यों की स्वायत्तता को कमजोर करता है और उन्हें योजना में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए बाध्य करता है।

वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी के इस ‘संग्राम’ का मकसद यह है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) बहाल हो और नए कानून को वापस लिया जाए।

उन्होंने कहा कि मनरेगा देश की सबसे सफल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित गरीबी उन्मूलन योजना रही है, जिससे हर साल 5-6 करोड़ ग्रामीण परिवारों को रोजगार मिलता है। संकट के समय यह गरीबों के लिए सबसे मजबूत सुरक्षा कवच साबित होती है लेकिन वीबी- जी राम जी कानून के तहत रोजगार अब अधिकार नहीं रहा, बल्कि केवल केंद्र सरकार द्वारा चुनी गई पंचायतों तक सीमित कर दिया गया है।

‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के 45 दिन का कार्यक्रम-

• 8 जनवरी से प्रदेश कांग्रेस कमेटियों की तैयारी बैठकें होंगी।

• 10 जनवरी को जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।

• 11 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर एक दिन का उपवास रखा जाएगा।

• 12 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलेगा।

• 30 जनवरी को शहीदी दिवस पर शांतिपूर्व ब्लॉक लेवल पर जमीनी स्तर पर कार्यक्रम होंगे।

• 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला मजिस्ट्रेट कार्यालयों पर धरना दिया जाएगा।

• 1 फरवरी को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन होगा।

• 7 से 15 फरवरी तक राज्य विधानसभाओं, राजभवन या सचिवालय का घेराव किया जाएगा।

• 16-25 फरवरी को अभियान का समापन एआईसीसी विरोध प्रदर्शनों और रैलियों के साथ होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0