ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकारः उदय भानु चिब

03 Jan 2026 18:36:53
ईराम मेडिकल छात्रों की फाइल फोटो


नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने ईरान में पढ़ रहे भारतीय मेडिकल छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

चिब ने पत्र में कहा कि ईरान में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और ऐसे समय में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को अनिश्चितता पर नहीं छोड़ा जा सकता। चिब ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर छात्रों को सुरक्षा प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि संगठन विदेश में पढ़ रहे हर भारतीय छात्र के साथ खड़ा है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। ईरान में मौजूद भारतीय मेडिकल छात्रों की सुरक्षा और भलाई के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

इससे पहले ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएमएसए)ने विदेश मंत्री जयशंकर को पत्र लिखकर ईरान में पढ़ रहे करीब तीन हजार भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। एसोसिएशन ने कहा था कि कई शहरों में अशांति और हिंसक प्रदर्शन बढ़ रहे हैं, जिससे छात्रों और उनके परिवारों में भय का माहौल है। जम्मू-कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष मोहम्मद मोमिन खान ने अपने पत्र में लिखा कि हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं और भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि ईरान में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के चलते सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज हो गए हैं। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हो रही हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर ईरान में रह रहे भारतीय छात्रों, खासकर घाटी से आए छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0