राष्ट्रीय स्कूली हॉकी में झारखंड की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

युगवार्ता    30-Jan-2026
Total Views |
प्रतियोगिता में हॉकी खेलती बच्चियों की तस्वीर


रांची, 30 जनवरी (हि.स.)। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की मेजबानी में आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय स्कूली हॉकी अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग प्रतियोगिता में मेजबान झारखंड का शानदार प्रदर्शन जारी है। प्रतियोगिता के पांचवें दिन शुक्रवार को झारखंड की बालक और बालिका दोनों टीमों ने प्रभावशाली जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पांचवें दिन के मुकाबले जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम मोरहाबादी, रेलवे एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम हटिया और खूंटी में आयोजित किए गए। रेलवे ग्राउंड हटिया में मैचों का शुभारंभ राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह आयोजन सचिव धीरसेन ए सोरेंग, ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुमराय टेटे, भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा और पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी प्रकाश ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

प्रतियोगिता अब प्री-क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ते हुए सेमीफाइनल चरण में पहुंच चुकी है। बालिका वर्ग में झारखंड की टीम ने छत्तीसगढ़ को एकतरफा मुकाबले में 11–0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मणिपुर ने पंजाब को शूटआउट में 3–2 से, ओडिशा ने मिजोरम को शूटआउट में 5–2 से और उत्तर प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को 3–1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बालक वर्ग में ओडिशा ने दिल्ली को शूटआउट में 9–8 से पराजित किया, जबकि झारखंड ने मध्य प्रदेश को 5–2 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 31 जनवरी को मोरहाबादी एवं हटिया में खेले जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Tags