
रांची, 30 जनवरी (हि.स.)। आयकर विभाग के छापेमारी में राइस किंग बाबा ग्रुप के ठिकानों से 1.25 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। इसके अलावा विभिन्न ठिकानों से भारी मात्रा में जेवरात जब्त किए गए। बाबा ग्रुप की सभी संपत्तियों के मूल्य का आकलन किया जा रहा है।
आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा (रांची) ने बीते गुरुवार को बाबा एग्रो और बाबा फुड प्रोसिंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के झारखंड और बिहार स्थित कु 45 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। छापेमारी के दायरे में बाबा ग्रुप से जुड़े आढ़तिया (कमीशन एजेंट) के अलावा सीए, कंपनी के निदेशकों को भी शामिल किया गया था। छापेमारी के दूसरे दिन शुक्रवार को नकदी और जेवरात मिले हैं।
अभी तक योगेश साहू के ठिकानों से 1.25 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं। आयकर अधिकारियों का दल इस नकदी के स्रोत की जानकारी के लिए संबंधित लोगों से पूछताछ कर रहा है। दरअसल ग्रुप से जुड़े लोगों की ओर से इस नकदी का सही स्रोत नहीं बता पाने की वजह से इसे ग्रुप की अघोषित नकदी मानी जा रही है।
छापेमारी के दौरान अन्य ठिकानों से मिली नकदी और कच्चे कागज पर किए गए व्यापार के मुद्दे पर भी संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दायरे में शामिल आढ़तिया और सीए सहित अकाउंटेंट से भी व्यापारिक गतिविधियों के सिलसिले में पूछताछ जारी है।
इस दौरान कुछ ठिकानों से भारी मात्रा में जेवरात भी मिले हैं। इसके मूल्य के आकलन के लिए जानकार बुलाए गए हैं। जेवरात के मूल्यांकन और स्रतों की जानकारी मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। आयकर टीम बाबा ग्रुप की अचल संपत्ति जैसा जमीन, मकान, फैक्ट्री सहित अन्य संपत्तियों का मूल्यांकन करा रही है। फिलहाल इस तरह की 10 संपत्तियों के मूल्यांकन के लिए सक्षम अधिकारियों के लगाया गया है। यह कार्रवाई कल भी जारी रह सकती है।
इससे पूर्व छापेमारी के दौरान गया स्थित एक आढ़तिया के ठिकाने से भी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2026 में आयकर विभाग की ओर से की जाने वाली यह पहली छापेमारी है। यह कार्रवाई व्यापारियों की ओर से अपनी वास्तविक आमदनी छिपाकर टैक्स चोरी करने के मामले में की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे