एमसीएक्स पर सिल्वर फ्यूचर्स 15 फीसदी टूटा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी लुढ़की चांदी

युगवार्ता    30-Jan-2026
Total Views |
प्रतीकात्मक


नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। कमोडिटी मार्केट में आज सिल्वर फ्यूचर्स जबरदस्त गिरावट का शिकार हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सिल्वर फ्यूचर्स करीब 15 प्रतिशत तक टूट गया। जोरदार गिरावट के कारण शाम 3:30 बजे तक सिल्वर फ्यूचर्स गिर कर 3,42,390 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक आ गया था। इस बड़ी गिरावट के बाद निवेशकों का रुझान एक बार फिर सिल्वर फ्यूचर्स की ओर बढ़ा, जिससे इसकी कीमत में सुधार होता हुआ नजर आने लगा। शाम 5:30 बजे एमसीएक्स पर सिल्वर फ्यूचर्स 15 हजार रुपये से अधिक की रिकवरी कर 10.75 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,57,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन 29 जनवरी को सिल्वर फ्यूचर्स 4,20,048 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंचने के बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण 3,99,893 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

आज एमसीएक्स पर सिल्वर फ्यूचर्स 3,83,646 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद कीमत में लगातार गिरावट का रुख बना रहा। आज के कारोबार में बने दबाव की वजह से सिल्वर फ्यूचर्स कल यानी 29 जनवरी के सर्वोच्च स्तर से करीब 78 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर गया था। हालांकि बाद में इसकी कीमत में कुछ सुधार भी हुआ। इस सुधार के बावजूद आज शाम 5:30 बजे सिल्वर फ्यूचर्स 29 जनवरी के सर्वोच्च स्तर से करीब 63,000 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सिल्वर फ्यूचर्स की कीमत में गिरावट आने की मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत में आई जोरदार गिरावट रही है। कॉमेक्स पर आज स्पॉट सिल्वर 14.15 प्रतिशत टूट कर 98 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक आ गया। बताया जा रहा है कि डॉलर इंडेक्स में आई तेजी और आक्रामक अंदाज में की गई मुनाफा वसूली के कारण चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट का रुख बना है।

कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि चांदी के भाव में पिछले कुछ सप्ताह से लगातार तेजी का रुख बना हुआ था। इसलिए पहले ही आशंका जताई गई थी की इस चमकीली धातु में कभी भी मुनाफा वसूली हो सकती है। चांदी की तरह ही सोने के भाव में भी पिछले कुछ समय से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार तेजी का रुख बना हुआ था, जिसकी वजह से ऑल टाइम हाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रहे थे।

जानकारों का कहना है कि कमोडिटी मार्केट में एक आम धारणा है कि जोरदार तेजी के माहौल में जब भी मुनाफा वसूली होती है, तो जबरदस्त मुनाफा वसूली होती है। इसलिए आज एमसीएक्स पर या कॉमेक्स पर सिल्वर फ्यूचर्स या स्पॉट सिल्वर की कीमत में आई बड़ी गिरावट को स्वाभाविक माना जा सकता है।

हालांकि, मयंक मोहन का ये भी कहना है कि सोना और चांदी जैसी दोनों चमकीली धातुओं के फंडामेंटल्स अभी भी लगातार स्ट्रांग बने हुए हैं। इसके साथ ही इन दोनों धातुओं की तेजी की एक बड़ी वजह जियो पोलिटिकल टेंशन भी लगातार बरकरार है। इसलिए आने वाले दिनों में भी इन दोनों धातुओं की कीमत में तेजी का रुख जारी रह सकता है। हालांकि, निवेशकों को सतर्क होकर अपनी निवेश योजना बनानी चाहिए, क्योंकि सोना और चांदी दोनों ही धातुओं की कीमत काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है। इसलिए बिना सोचे समझे निवेश करने पर निवेशकों को बड़े नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags