भोपालः राज्यपाल पटेल के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को होगा खेलो एमपी यूथ गेम्स का समापन

युगवार्ता    30-Jan-2026
Total Views |
खेलो एमपी यूथ गेम्स


खेलो एमपी यूथ गेम्स


- मंत्री सारंग ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा

भोपाल, 30 जनवरी (हि.स.)। खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य समापन समारोह शनिवार 31 जनवरी को शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इस गरिमामय समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

समापन समारोह की तैयारियों को लेकर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम स्थित मेजर ध्यानचंद हॉल में विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में समापन समारोह की रूपरेखा, पुरस्कार वितरण एवं समग्र व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन 13 जनवरी 2026 से प्रारंभ हुआ, जिसमें प्रदेशभर में 28 खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर लगभग 1 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।

बैठक में बताया गया कि समापन समारोह के अवसर पर खेलो एमपी यूथ गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संभागों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान खिलाड़ियों के परिश्रम, अनुशासन और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदान किया जाएगा। मंत्री सारंग ने कहा कि यह आयोजन केवल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रदेश की खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने और भविष्य के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पहचान देने का सशक्त माध्यम बना है।

मंत्री सारंग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समापन समारोह की सभी व्यवस्थाएँ गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध हों, ताकि यह आयोजन खेलो एमपी यूथ गेम्स की सफलता का प्रभावशाली समापन सिद्ध हो। उन्होंने कहा कि यह समारोह खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों के लिए सम्मान, उत्साह और प्रेरणा का अवसर होगा।

लोअर लेक भोपाल में कयाकिंग एवं कैनोइंग की रोमांचक स्पर्धाएँ

शुक्रवार को लोअर लेक, भोपाल में आयोजित कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिताओं में बालिका एवं बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने जल पर संतुलन, गति और तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया।

सी1 गर्ल्स 200 मीटर फाइनल

- बालिका वर्ग की इस स्पर्धा में भोपाल की प्रगति शर्मा ने 50.476 सेकेंड का समय लेते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया।

- टीकमगढ़ की माही शाऊ को रजत तथा हरदा की वेदिका बिश्नोई ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

सी2 गर्ल्स 500 मीटर फाइनल

- इस स्पर्धा में भोपाल की दिव्यानी दुगर ने 2:18.388 मिनट के साथ स्वर्ण पदक जीता।

- टीकमगढ़ की कानुप्रिया राजपूत को रजत तथा सागर की अनाया फैज ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

के4 गर्ल्स 500 मीटर फाइनल

- टीम स्पर्धा में भोपाल की रुखमणि डांगी, मानवी जाट, ऋषिका वर्मा एवं नीलू वर्मा की टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

- रजत पदक टीकमगढ़ और कांस्य पदक हरदा की टीम के खाते में गया।

के4 बॉयज 500 मीटर फाइनल

- बालक वर्ग में भोपाल के के. संतोष सिंह, अभिषेक आर्य, फैरेंबम याइफबा सिंह एवं राजकुमार कुशवाह की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। टीकमगढ़ को रजत तथा उज्जैन को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

प्रदेश के युवा मुक्केबाज़ों का दमदार प्रदर्शन

टी.टी. नगर स्टेडियम, भोपाल में आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 की राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने तकनीकी दक्षता, रणनीतिक कौशल और दमदार पंच के साथ उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया।

बालक वर्ग में 44–46 किग्रा में आर्यन शर्मा, 46–48 किग्रा में अमृत गुप्ता, 48–50 किग्रा में खुशदीप बिश्नोई, 50–52 किग्रा में अभिषेक बघेल, 57–60 किग्रा में प्रियांश कीर एवं 75–80 किग्रा में प्रज्वल पुरोहित ने स्वर्ण पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं 52–54 किग्रा में अब्दुल्ला खान और 54–57 किग्रा में धीर भरद्वाज ने रजत, जबकि 65–70 किग्रा में ओम भोई ने कांस्य पदक अर्जित किया।

बालिका वर्ग की स्पर्धाओं में स्नेहा वर्मा, प्रियंशी सेंगर, आशिता रावत, ऋद्धि पांडेय, वरिधि दुबे, दीति सोनी एवं नव्या थापा ने स्वर्ण पदक जीतकर श्रेष्ठता सिद्ध की, जबकि लक्ष्मी राठौर एवं वंशिका खड़का ने रजत तथा प्रियंशी नायडू ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

अंडर-19 बॉयस क्रिकेट में भोपाल डिवीजन बना चैंपियन

- खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 की अंडर-19 बॉयस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में भोपाल डिवीजन ने ग्वालियर को 159 रन से परास्त कर चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ 31 हजार रुपए का पुरस्कार जीता। जबकि ग्वालियर को रनरअप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर सागर डिवीजन की टीम रही।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Tags