नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी एलोइना रोड्रिग्ज गोमेज़ का टेलीफोन कॉल आया। दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य, कृषि और लोगों के बीच संबंधों सहित सभी क्षेत्रों में भारत-वेनेजुएला साझेदारी को और बढ़ाने और गहरा करने पर सहमति जताई।
दोनों नेताओं ने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और ग्लोबल साउथ के लिए अपने घनिष्ठ सहयोग के महत्व पर ज़ोर दिया। दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज से बात हुई है। उन्होंने आगे कहा कि हमने सभी क्षेत्रों में अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने व विस्तार देने पर सहमति जताई है ताकि आने वाले वर्षों में भारत-वेनेजुएला संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा