
काठमांडू, 30 जनवरी (हि.स.)। नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल एक फरवरी से जापान के राजकीय भ्रमण पर जाने वाले हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद पौडेल की यह किसी देश में पहली राजकीय यात्रा है।
विदेश सचिव अमृत राई ने बताया कि जापान सरकार के निमंत्रण पर इस राजकीय भ्रमण के लिए नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रपति पौडेल रविवार की रात नेपाल एयरलाइंस की उड़ान से प्रस्थान करेंगे। यात्रा के दौरान राष्ट्रपति पौडेल का 2 फरवरी को टोक्यो के इम्पीरियल पैलेस में जापान के सम्राट नारुहितो से राजकीय शिष्टाचार भेंट का कार्यक्रम है। उसी दिन जापान के प्रधानमंत्री ताकाइची सानाए के साथ भी राष्ट्रपति पौडेल की मुलाकात निर्धारित है।
राष्ट्रपति पौडेल 3 फरवरी को नेपाल–जापान कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर जापान सरकार की ओर से आयोजित विशेष स्वागत समारोह में भाग लेंगे। यात्रा के दौरान जापान के विदेश राज्य मंत्री होरिइ इवाओ के साथ भी राष्ट्रपति पौडेल की शिष्टाचार भेंट का कार्यक्रम है। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भ्रमण के क्रम में राष्ट्रपति पौडेल जापानी व्यावसायिक समुदाय के साथ बैठक में भी शामिल होंगे। इसके अलावा जापान स्थित नेपाली दूतावास की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में भी राष्ट्रपति की सहभागिता रहेगी।
राष्ट्रपति पौडेल के साथ उनकी पत्नी सविता पौडेल तथा उच्चस्तरीय सरकारी अधिकारी भी यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा पूरी कर राष्ट्रपति पौडेल 4 फरवरी को नेपाल एयरलाइंस की उड़ान से स्वदेश लौटेंगे।
राष्ट्रपति पद पर आसीन होने के बाद पौडेल की किसी देश की यह पहली राजकीय यात्रा है। हालांकि, इससे पहले वो कतर में संयुक्त राष्ट्र संघ के सम्मेलन में शामिल हो चुके हैं। एक बार स्वास्थ्य उपचार के लिए पौडेल भारत की यात्रा भी कर चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास