
हैदराबाद, 30 जनवरी (हि.स.)।
हरियाणा ने शानदार वापसी करते हुए 72वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। शुक्रवार को बालयोगी स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने गत चैंपियन भारतीय रेलवे को 39–37 से हराया।
फाइनल मुकाबला उम्मीदों पर खरा उतरा, जहां दोनों टीमों के बीच पूरे मैच में बराबरी की टक्कर देखने को मिली। दूसरे हाफ के निर्णायक क्षणों में हरियाणा ने संयमित खेल दिखाया और बढ़त बनाते हुए खिताबी जीत दर्ज की।
हरियाणा की जीत में निकिता एक बार फिर सबसे बड़ी स्टार रहीं। उन्होंने टच और बोनस पॉइंट्स के दम पर 17 अंक जुटाए और टीम को जीत की राह दिखाई। रुचि ने नौ अंकों का अहम योगदान दिया, जबकि राज रानी ने रेड्स में उपयोगी प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मौकों पर टीम को नियंत्रण में बनाए रखा।
भारतीय रेलवे की ओर से पूजा ने सर्वाधिक 11 अंक अर्जित किए। सोनाली शिंगटे ने भी ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए छह अंक जोड़े। मजबूत डिफेंस और आखिरी समय में जोरदार प्रयास के बावजूद रेलवे की टीम बेहद करीबी मुकाबले में खिताब से चूक गई।
टूर्नामेंट में हरियाणा का सफर शानदार रहा। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने मध्य प्रदेश को बड़े अंतर से हराया, जबकि सेमीफाइनल में प्री-टूर्नामेंट फेवरेट हिमाचल प्रदेश को कड़े मुकाबले में मात दी। फाइनल में भी संयमित प्रदर्शन के साथ टीम ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
वहीं भारतीय रेलवे ने भी पूरे टूर्नामेंट में अपने अनुभव और गहराई का परिचय दिया। क्वार्टरफाइनल में महाराष्ट्र और सेमीफाइनल में तमिलनाडु पर प्रभावशाली जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची रेलवे की टीम खिताबी मुकाबले में मामूली अंतर से हार गई।
सेमीफाइनल में हारने वाली हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु की टीमों को संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्रदान किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे