जनजातीय समाज की राष्ट्रीय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: जुएल ओराम

30 Jan 2026 23:56:53
जनजातीय


नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)।

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रीजुएल ओराम ने कहा कि जनजातीय गौरव को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करने औरजनजातीय समाज की राष्ट्रीय भागीदारी सुनिश्चित करने में सरकार प्रतिबद्ध है। वे शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने आए देशभर के 90 जनजातीय अतिथियों के सम्मान में मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि जनजातीय अतिथि आज के भारत की भावना के प्रतीक हैं, जो अपने अनुभवों के साथ अपने समुदायों में लौटकर जागरूकता और विकास के संदेशवाहक बनेंगे। इस मौके पर राज्य मंत्री दुर्गादास उइके मौजूद रहे। दुर्गादास उइके ने कहा कि जनजातीय समाज के लिए जंगल परिवार और नदी जीवनरेखा होती है, जो उनकी प्रकृति से जुड़ी जीवनशैली को दर्शाती है। कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय समाज की संस्कृति, योगदान और राष्ट्रीय सहभागिता को सम्मान देना था।

स्वागत समारोह में पांच राज्यों—महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और ओडिशा के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। महाराष्ट्र की सासन काठी लोकनृत्य, उत्तर प्रदेश का नृत्य नाटक रक्तबीज, तमिलनाडु की महिला कलाकारों की भरतनाट्यम-सिलंबम प्रस्तुति, गुजरात का डाकला नृत्य और ओडिशा की दशावतार आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में कलाकारों और अतिथियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

उल्लेखनीय है कि जनजातीय अतिथियों के लिए राजधानी दिल्ली में एक सप्ताह का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने संसद भवन का दौरा कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को नजदीक से समझा। अतिथियों ने प्रधानमंत्री संग्रहालय, म्यूजियम मेट्रो ट्रेन और दिल्ली मेट्रो की यात्रा भी की, जिससे उन्हें देश के नेतृत्व और आधुनिक बुनियादी ढांचे की जानकारी मिली।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अतिथियों ने कर्तव्य पथ पर भव्य परेड देखी और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ समारोह और प्रधानमंत्री एनसीसी रैली में भी भाग लिया। कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय प्राणी उद्यान का भ्रमण और बीटिंग द रिट्रीट समारोह में उपस्थिति भी शामिल रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0