जालंधर : प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से एक दिन पहले प्रतिष्ठित स्कूल में बम धमाके की धमकी

युगवार्ता    31-Jan-2026
Total Views |

-डीजीपी ने सुरक्षा का लिया जायजा

चंडीगढ़, 31 जनवरी (हि.स.)। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जालंधर दौरे से ठीक एक दिन पहले जालंधर के प्रतिष्ठित कैंब्रिज स्कूल को बम धमाके की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने संदेश में प्रधानमंत्री के दौरे से इसे जोड़ते हुए कहा है कि आज तीन-चार स्कूलों में धमाका होगा।

धमकी में लिखा है—“हम गुरु रविदास की पूरी रिस्पेक्ट करते हैं लेकिन मोदी खालिस्तान वालों के दुश्मन हैं। बाबा निरंजन दास के साथ कोई गिला शिकवा नहीं है। निज्जर की मौत का जिम्मेदार कौन...बदला बदला बदला।” यह संदेश स्कूल प्रबंधन को मिला है।

गाैरतलब है केि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को जालंधर के निकट डेरा सचखंड बल्ला आ रहे हैं, जिसके चलते शनिवार को पंजाब पुलिस महानिदेशक समेत आला अधिकारी जालंधर में ही मौजूद थे।

खालिस्तानियों की धमकी के बाद डेरा सचखंड बल्ला की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। डेरे की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील करके प्रत्येक राहगीर की तलाशी ली जा रही है। इस बीच पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव भी जालंधर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करके सुरक्षा का जायजा लिया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपीजी के जवान भी जालंधर पहुंच गए हैं और पूरे कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Tags