
नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर 02-11 फरवरी तक चलने वाली संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग (सीएसओसीडी) के 64वें सत्र में भाग लेने अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क जाएंगी। इस दौरान वह भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी।
मंत्रालय के अनुसार संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के अंतर्गत सीएसओसीडी के इस सत्र का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के समग्र विकास लक्ष्यों का समर्थन करने वाली सामाजिक नीतियों को बढ़ावा देना है। साथ ही यह आयोग गरीबी उन्मूलन, सामाजिक एकीकरण को बढ़ावा देने और सभी के लिए पूर्ण रोजगार तथा सम्मानजनक कार्य सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करता है। इसके माध्यम से प्रतिनिधियों को एक दूसरे से संवाद स्थापित करने का मौका मिलता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी