छग को कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाना लक्ष्य : शिवराज सिंह

31 Jan 2026 14:21:53
केन्द्रीय मंत्री  शिवराज सिंह चौहान  स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए


रायपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़(छग) को कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाना है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कृषि सुधारों, ग्रामीण विकास योजनाओं और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना भी की।

शनिवार सुबह एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर राजधानी पहुँचे चौहान ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साझा रोडमैप की बात की। उन्हाेंने दुर्ग जिले में प्रगतिशील किसानों से मुलाकात की और उनके अनुभवों को साझा किया।

चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान अपनी मेहनत और उन्नत कृषि पद्धतियों से एक मिसाल पेश कर रहे हैं। 'विकसित भारत जी रामजी' योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत गाँवों को स्वावलम्बी, गरीबी मुक्त और रोजगार युक्त बनाया जाएगा। इस

योजना के तहत मनरेगा की तर्ज पर रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 दिन किया गया है। इस योजना को लेकर कांग्रेस केवल 'विरोध के लिए विरोध' की मानसिकता से ग्रस्त है।

​केन्द्रीय कृषि मंत्री ने पिछली सरकार पर प्रधानमंत्री आवास योजना में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने 18 लाख आवासों के निर्माण में तेजी लाई है। रविवार को प्रस्तुत होने जा रहे केन्द्र सरकार के आगामी बजट के बारे में उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा और किसानों व आम जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

Powered By Sangraha 9.0