
मुंबई, 31 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को बारामती में कहा कि सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है। यह फैसला राकांपा एपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने लिया है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
शरद पवार ने पत्रकारों को बताया कि इस संदर्भ में वह कोई व्यक्तव्य नहीं देंगे, इसका कारण यह उनकी पार्टी का विषय है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत पवार बहुत ही बहुत कर्मठ और कुशल नेता थे। सुबह छह बजे से ही अजीत काम करना शुरु कर देते थे। इस जिम्मेदारी को परिवार में हर किसी को मिल कर निभानी होगी।
शरद पवार ने यह भी कहा कि दोनों राकांपा के विलय को लेकर पिछले चार महीनों से बातचीत चल रही थी। उन्होंने यह भी साफ किया कि जयंत पाटिल और अजित पवार बातचीत कर रहे थे। दोनों राकांपा के विलय पर फैसला 12 जनवरी को ही घोषित किया जाना था। हालांकि अब इसमें ब्रेक लग गया है। पवार परिवार के कुछ सीनियर सदस्यों का मानना है, इतनी जल्दबाजी करने की कोई ज़रूरत नहीं थी। जहां एक तरफ दोनों ग्रुप्स के विलय को लेकर चर्चा चल रही है वहीं दूसरी तरफ इस तरह से आपसी फैसले लिए जाने से भ्रम बढ़ गया है। उन्होंने पुणे जिले के बारामती स्थित काठेवाड़ी में अपने निवास पर राकांपा एसपी के अन्य नेताओं से भी चर्चा की। हालांकि इन नेताओं के बीच हुई चर्चा का अधिकृत ब्योरा पत्रकारों को नहीं दिया गया है।
___________________
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव