सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला राकांपा एपी का है : भाजपा

31 Jan 2026 14:15:53

मुंबई, 31 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता नवनाथ बन ने शनिवार को मुंबई में कहा कि अजीत पवार की जगह उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला उनकी पार्टी का है। राकांपा महायुति में शामिल है, इसलिए भाजपा सिर्फ उनके फैसले का समर्थन कर रही है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बन ने कहा कि सत्ता में बैठे व्यक्ति की मौत के बाद, उस पद पर अगली नियुक्ति क्रम में होती है। इससे पहले स्वर्गीय इंदिरा गांधी, जयललिता और मनोहर पर्रिकर की मौत के तुरंत बाद उनके उत्तराधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह जल्दबाजी में हुआ था। मुश्किल हालात में पार्टी के हित में फैसले लेने पड़ते हैं। अजीत दादा की मौत के बाद पार्टी नेता के चयन और उपमुख्यमंत्री पद के फैसले के बारे में अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए गए फैसले का भारतीय जनता पार्टी समर्थन करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Powered By Sangraha 9.0