वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के हैंडबैग से छह जिंदा कारतूस बरामद, सीआईएसएफ ने पुलिस को सौंपा

04 Jan 2026 19:39:53
सीआईएसएफ


वाराणसी, 04 जनवरी (हि.स.)। वाराणसी बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार अपराह्न सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने एक यात्री के हैंडबैग से .32 बोर के छह जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की।

बरामदगी के बाद सीआईएसएफ ने यात्री भुवनेश्वर नाथ तिवारी, निवासी ग्राम बरौधा, थाना कोतवाली कटरा, जनपद मिर्जापुर को पूछताछ के लिए रोका। यात्री एयर इंडिया की उड़ान से दिल्ली जा रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि बरामद कारतूस उसकी लाइसेंसी .32 बोर पिस्टल के हैं। सीआईएसएफ ने आवश्यक कार्रवाई के बाद यात्री को फूलपुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। यात्री ने यह भी बताया कि वह दिल्ली में पूर्व जिलाधिकारी मिर्जापुर सुशील पटेल से मिलने जा रहा था। अधिकारियों के अनुसार, कारतूस हवाई यात्रा में लाने के मामले को लेकर विभिन्न एजेंसियां जांच कर रही हैं। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Powered By Sangraha 9.0