बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, दुकान में बैठे व्यापारी की बेरहमी से मार डाला

06 Jan 2026 13:00:53
इस बार किराना दुकानदार शरत चक्रवर्ती मणि को बनाया गया। फोटो - इंटरनेट मीडिया


- बांग्लादेश में 18 दिनों के भीतर हो चुकी है छह हिंदुओं की हत्या

ढाका, 06 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश में एक और हिन्दू नागरिक की बेहरमी से हत्या की गई है। नरसिंगदी इलाके में किराना दुकान के मालिक शरत चक्रवर्ती मणि (40) की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। उस्मान हादी की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 18 दिन में छह हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। इनमें से दो को तो 24 घंटे के भीतर मौत के घाट उतार दिया गया। इन सभी घटनाओं का विभिन्न संचार माध्यमों में जिक्र किया गया है।

देश के नरसिंगदी इलाके में सोमवार को किराना दुकान के मालिक शरत चक्रवर्ती मणि (40) की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। शरत चक्रवर्ती मणि पहले दक्षिण कोरिया में काम करते थे। कुछ साल पहले बांग्लादेश लौटे थे। इसके अलावा जशोर के मनीरामपुर में हिंदू पत्रकार राणा प्रताप बैरागी की गला काटकर हत्या कर दी गई।

बांग्लादेश के सामाजिक कार्यकर्ता बप्पादित्य बसु ने शरत की हत्या का कड़ा विरोध किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही सिलसिला जारी रहा तो कुछ ही वर्षों में बांग्लादेश में हिंदुओं का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।

मनीरामपुर थाना प्रभारी मोहम्मद रजीउल्लाह खान ने बताया कि पत्रकार बैरागी पर हमला सोमवार शाम को करीब छह बजे हुआ। राणा को सिर में तीन बार गोली मारी गई। उनका गला रेत दिया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0