निफ्ट ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, फीस में भी की कटौती

06 Jan 2026 20:21:54
निफ्ट


नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए अपने विभिन्न स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

कपड़ा मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पहले की समय सीमा को संशोधित करते हुए, निफ्ट ने अब 13 जनवरी 2026 तक बिना किसी विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, जो उम्मीदवार इस तारीख तक फॉर्म नहीं भर पाते हैं, वे 14-16 जनवरी 2026 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। यह कदम अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर प्रदान करने के लिए उठाया गया है।

उल्लेखनीय है कि 2026-27 बैच के लिए ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की फीस 3 हजार रुपये से घटाकर 2 हजार रुपये और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 1,500 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Powered By Sangraha 9.0