नितिन गडकरी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाडी के निधन पर जताया दुख

06 Jan 2026 14:57:53
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाडी की फाइल फोटो


नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य नेताओं ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश कलमाडी के निधन पर दुख जताया। सुरेश कलमाडी ने लंबी बीमारी के बाद आज तड़के महाराष्ट्र के पुणे जिलेे में अंतिम सांस ली। वह 81 साल के थे।

नितिन गडकरी ने एक्स पर कहा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाडी के निधन से बहुत दुख हुआ। उन्होंने पूरी लगन से अलग-अलग पदों पर रहकर देश की सेवा की। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ओम शांति!”

द्रविड़ मुनेत्र कषगम की उप महासचिव कनिमोझी करुणानिधि ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाडी की मुश्किल समय में भी उनकी हिम्मत और जोश हमेशा याद रहेगा।

तेलंगाना के परिवहन एवं बीसी कल्याण मंत्री पूनम प्रभाकर ने कहा कि सुरेश कलमाडी का सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।

विधान परिषद सदस्य, निजामाबाद एवं तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने कहा कि सुरेश कलमाडी ने पूरी लगन से सार्वजनिक जीवन में सेवा की और उनके योगदान को याद रखा जाएगा।

असम कांग्रेस सचिव पृथ्वीराज साठे ने कहा कि सुरेश कलमाडी, उनके राजनीतिक गुरु और मार्गदर्शक थे और उनके (सुरेश) जाने का इस दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Powered By Sangraha 9.0