
नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मखौदा धाम स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा के प्रबंधक और बैंक के चपरासी को 10 हजार रुपये की घूस लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया।
सीबीआई के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम शाखा प्रबंधक नवीन सिंह कुलदीप और चपरासी अनिल कुमार हैं। एजेंसी ने यह मामला 5 जनवरी को दर्ज एक शिकायत के आधार पर किया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 5 लाख रुपये का ऋण आवेदन किया था। ऋण स्वीकृत हुआ और उसे 2 लाख 72 हजार रुपये की पहली किश्त मिल गई, लेकिन शाखा प्रबंधक ने शेष राशि जारी करने के लिए निजी व्यक्ति के माध्यम से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बातचीत के बाद यह राशि 10 हजार रुपये तय हुई।
सीबीआई ने 6 जनवरी को जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये लेते समय रंगे हाथों पकड़ लिया। एजेंसी ने बाताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर