गंगा सागर मेला क्षेत्र में आग लगने से कई अस्थायी शिविर खाक

09 Jan 2026 08:51:53
गंगासागर


कोलकाता, 09 जनवरी (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध गंगा सागर मेला शुरू होने से पहले आज कपालमुनि मंदिर के पास नंबर-दो सड़क के किनारे बनाए गए कई अस्थायी शिविरों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते होगला से बनी झोपड़ियां दहक उठीं और कुछ ही देर में एक के बाद एक शिविर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मेला क्षेत्र में विभिन्न सरकारी विभाग अस्थाई शिविरों का निर्माण करा रहे हैं। इनमें सरकारी अधिकारियों, सूचना एवं संस्कृति विभाग के कर्मियों और पत्रकारों के ठहरने की व्यवस्था की जानी थी। इनमें अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। इसके कारणों की जांच दमकल विभाग ने शुरू कर दी है।

मेला प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। मेले की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान उजागर न करने का आग्रह करते हुए बताया कि आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक समिति गठित की जा रही है।

गंगासागर मेले में पुण्यार्थियों का आने का सिलसिला रविवार को शुरू हो जाएगा। हफ्ते भर में करीब 40 से 50 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Powered By Sangraha 9.0